जनपद को मिली संजीवनी लिक्विड आक्सीजन

जनपद को मिली संजीवनी लिक्विड आक्सीजन

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



जनपद को मिली संजीवनी लिक्विड आक्सीजन



जीवन रक्षक दवाओं व आक्सीजन की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में: डीएम

मण्डल व जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम सक्रिय


रायबरेली-कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने व बचाव हेतु जनपद में जीवन रक्षक दवाओ व आक्सीजन की कमी नही है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के प्रयास व शासन द्वारा कोरोना काल में जनपद में आक्सीजन की कमी को देखते हुए 3 मीट्रिक टन का लिक्विड टैंकर प्राप्त हुआ गया है जिससे पूरी सुरक्षा के तहत गंगागंज में संचालित गुलूपुर नहर चैराहा स्थित क्षेत्र गज बदन इंडस्ट्रियल एंड मेडिकल गैसेस का प्लांट में उपलब्ध करावा दिया गया है। जिसमें माध्यम से जनपद के एल-2 व एल-3 चिकित्सालयों सहित अन्य चिकित्सालयों में आक्सीजन की उपलब्धता बनी रहेगी।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने मास्क व सोशल डिस्टंेसिंग का पालन किये जाने के निर्देश दिये है तथा सभी जागरूक हो तथा अन्य को कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जागरूक करें तथा एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपना फर्ज निभाने में देर न करे। लोगों से अपील है कि अनावश्यक रूप से घरों से न निकले आवश्यकता हो तो घरो से निकलते समय मास्क, सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन करे हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करे।

जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद में वीकेन्ड लाॅकडाउन के दौरान पूर्व की भांति कराये जा रहे सेनेटाइजेशन, फागिंग साफ-सफाई आदि कार्यो में नगर पालिका/नगर पंचायत आदि को सहयोग करे स्वयं अपने-अपने घरों आस-पास एरिया को साफ-सफाई रखे अपना पूरा फर्ज निभाये जिससे कि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। कोरोना संक्रमण को रोकने में सोशल डिस्टेसिंग मास्क, सेनेटाइजेशन व साफ-सफाई सबसे बड़ा हथियार है। जिलाधिकारी ने बताया है कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की आपदा के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु लखनऊ मण्डल स्तर पर 24 घण्टें स्थायी कन्ट्रोल रूम स्थापित है। मण्डलीय कन्ट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 0522-2618614 है। जनपद स्तर पर प्रशासन द्वारा बनाये गये कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर 05352701701, 05352701702, 05352208145 पर संपर्क कर सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *