जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति " दिशा " की बैठक सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 January, 2021 19:52
- 460

प्रतापगढ
23.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक सम्पन्न,
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक विकास भवन के सभागार में सांसद संगम लाल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें विश्वनाथगंज के विधायक डा0 आर0के0 वर्मा, विधायक सदर राजकुमार पाल, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, विधायक रानीगंज के प्रतिनिधि नीरज ओझा, एम0एल0सी0 अक्षय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि लाल साहब सिंह, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के प्रतिनिधि बबलू तिवारी सहित ब्लाक प्रमुख के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 रामचन्द्र शर्मा ने बैठक में बिन्दुवार समीक्षा हेतु प्रस्तुत कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत किये। विधायक रानीगंज के प्रतिनिधि नीरज ओझा
बैठक में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के वर्मा, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय ने विद्युत विभाग द्वारा गलत तरीके से लोगों को बिजली बिल का आवंटन करने एवं विजिलेन्स टीम द्वारा लोगों के ऊपर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज करने के प्रकरण पर चर्चा की जिस पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि इस प्रकरण की जांच हेतु एक टीम गठित कर ली जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये और न ही गलत तरीके से मुकदमा पंजीकृत किया जाये। विद्युत विभाग से सम्बन्धित कई शिकायतें प्राप्त होने पर सांसद ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधिगण के साथ भी एक बैठक इन समस्याओं के निस्तारण हेतु कर ली जाये। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा अन्तरी में सौभाग्य योजना में पैसे की मांग पूरी न होने पर मीटर न लगाने के कारण गरीब जनता पर हो रही कार्यवाही में कार्यदायी संस्था बजाज पर एफ0आई0आर0 दर्ज करने तथा खमपुर दूबेपट्टी के मिश्रान बस्ती में खम्भा लगाकर छोड़े गये अधूरे विद्युतीकरण को तत्काल पूर्ण करने की मांग बैठक में रखी गयी, जिस पर सांसद जी ने अधीक्षण अभियन्ता को उक्त मामले में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार पेयजल समूह योजनाओं पर कार्य न करने वाली एनएच-231 के कार्यदायी संस्था पीएनसी पर भी एफ0आई0आर0 दर्ज करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार मनरेगा एकाउन्टेन्ट रूमेश शर्मा जो सदर ब्लाक में तैनात था उसे शिकायत के आधार पर हटाया गया था उसे पुनः जनपद में विकास खण्ड सदर के साथ बेलखरनाथधाम ब्लाक का भी कार्यभार दे दिया गया है, इस प्रकरण की भी चर्चा बैठक में की गयी, जिस पर सांसद जी ने उक्त विषय में एकाउन्टेन्ट के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्रचार प्रसार हेतु पूर्व में 9.49 करोड़ रूपये की धनराशि के व्यय के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी से जानकारी ली तो बताया गया कि उक्त धनराशि के व्यय के सम्बन्ध में ईओडब्लू द्वारा जांच की जा रही है। इसी प्रकार बैठक में कैबिनेट मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा ने लोगों को बैकों से लोन प्राप्त करने हेतु बैंक कर्मियों द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है और लोन नही दिया जाता है जिस पर सांसद जी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि बैंकों में ऋण हेतु किसी भी पात्र व्यक्ति को परेशान न किया जाये और पात्रता की जांच कर लोगों को लोन उपलब्ध कराया जाये।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकिल बाल विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम आदि योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। अन्त में सांसद जी ने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधिगण से समन्वय बनाकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का सम्यक् निर्वहन करें। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है उनका शत प्रतिशत लाभ गरीब, असहाय एवं वंचित लोगों को अवश्य दिया जाये और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधिगण द्वारा जो भी प्रकरण उठाये गये है उन सभी प्रकरणों का निस्तारण यथाशीघ्र समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाये एवं उन्हें अवगत भी कराया जाये।
Comments