प्रतापगढ में तमंचे पर डिस्को का शौक नहीं ले रहा है थमने का नाम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 February, 2021 20:46
- 798

प्रतापगढ़
16.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में तमंचे पर डिस्को का शौक नहीं ले रहा है थमने का नाम
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के टेकी पट्टी चौबरियन का पुरवा के एक युवक का तमंचे का शौक रुकने का नाम नही ले रहा है। जिससे आये दिन ग्रामीणों में दहशत फैलाने का माहौल ब्याप्त हैं,तमंचा लहराना युवक का जहां शौक बन गया है , वहीं गाँव, समाज में लोगों में खौफ भी रहता है।जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत फैलाना, युवक का मक़सद है। अब देखना यह है कि प्रतापगढ जनपद के कर्मठ एवं ईमानदार पुलिस अधीक्षक तमंचे पर डिस्को करने वाले युवक पर कब और क्या कार्यवाही करते हैं।
Comments