प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक तथा उनके अभिभावक करें प्रतिभाग---जिला विद्यालय निरीक्षक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 February, 2021 19:51
- 481

प्रतापगढ
25.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक तथा उनके अभिभावक करें प्रतिभाग---जिला विद्यालय निरीक्षक
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि भारत सरकार के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा चौथे एडिशन मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों के साथ माह मार्च 2021 के तृतीय सप्ताह में आनलाइन मोड से सम्पादित होगा। उन्होने बताया है कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु पूरे देश से 2000 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। प्रतिभागियों का चयन आनलाइन कम्पटीशन के माध्यम से किया जायेगा जो दिनांक 14 मार्च 2021 के मध्य आयोजित होगें। प्रतियोगिता में कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के छात्र, शिक्षक तथा उनके अभिभावक प्रतिभाग कर सकते है। प्रत्येक प्रतिभागी को एनसीईआरटी की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेगें। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रश्न पूछने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। प्रश्नों का चयन एनसीईआरटी द्वारा किया जायेगा। सामान्यतः 20 से 30 छात्र माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रश्न पूछने हेतु चयनित किये जाते है। पूर्व में जिन छात्रों द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया था उन्हें विभिन्न मीडिया चैनल्स द्वारा अपने कार्यक्रमों में आमंत्रित भी किया गया था, उसी प्रकार इस वर्ष भी प्रश्न पूछने वाले कतिपय छात्रों को मीडिया से वार्ता करने का अवसर प्राप्त होगा। भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लिये 350 प्रतिभागियों का कोटा निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया है कि छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के लिये प्रतियोगिता हेतु निर्धारित विषय एनेक्जर-1 पर संलग्न है। प्रतिभागी हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम से उत्तर अपलोड कर सकते है। इस प्रतियोगिता हेतु लिंक https://innovateindia.mygov.in पर रजिस्टर कर प्रतिभाग किया जा सकता है। विद्यार्थियों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन यथा सम्भव विद्यालय स्तर पर करवाया जायेगा। इस कार्यक्रम हेतु जनपद स्तर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज बरहदा के प्रधानाचार्य विन्ध्याचल सिंह को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है। इस हेतु समस्त राजकीय/सहायता प्राप्त/वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय (हाईस्कूल/इण्टर) के प्रधानाचार्य को भी निर्देशित किया गया है।
Comments