गरीबों की आवाज बनकर सेवा की भावना से राष्ट्र धर्म निभाऊंगा-- दिनेश उपाध्याय

गरीबों की आवाज बनकर सेवा की भावना से राष्ट्र धर्म निभाऊंगा-- दिनेश उपाध्याय
Political News
P‌PN NEWS
प्रतापगढ

08.02.2022


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

 

गरीबों की आवाज बनकर सेवा की भावना से राष्टृ धर्म निभाऊंगा-दिनेश उपाध्याय


     
       
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जनपद प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर अपना नामांकन करने के पश्चात दिनेश उपाध्याय एडवोकेट ने कहां है कि यदि सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने आशीर्वाद रूपी मत से मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैं गरीबों, मजदूरों एवं मजलूमों की आवाज बनकर राष्ट्र धर्म निभाने में पीछे नहीं रहूंगा।

उन्होंने ऐलान किया कि धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। पार्टी नेतृत्व ने टिकट देकर मुझ पर जो विश्वास किया है उसमें मैं बड़ी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्माण करने का प्रयास करूंगा। संपर्क के दौरान मिल रहे अपार प्यार व जनसमर्थन के आधार पर मैं कह सकता हूं कि यदि इस चुनाव में सफलता मिलेगी तो मैं विधायक नहीं, बल्कि एक सेवक के रूप में  आवश्यकतानुसार सर्वांगीण विकास करके सदर क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र देखना चाहता हूं।


अपनी पार्टी के मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बढ़ते कदम पर बेबाक विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि अब पूरा देश, उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर न होने की नीतियों पर विश्वास करता नजर आ रहा है। दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। ईमानदारी एवं स्वच्छ प्रशासन देने का जज्बा रखने वाली आम आदमी पार्टी इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में भी अपने पांव पसार रही है।

पार्टी नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के अलावा प्रतापगढ़ में सदर क्षेत्र से मुझे, विश्वनाथ गंज क्षेत्र से पंकज पाल, रानीगंज क्षेत्र से डॉक्टर अनुराग मिश्र एवं पट्टी क्षेत्र से अजय यादव को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क करने में कोई कसर नहीं उठा रख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सदर क्षेत्र से आप प्रत्याशी दिनेश उपाध्याय एडवोकेट वर्तमान समय में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भी हैं और बाबा बेलखरनाथ धाम के निकट स्थित ग्राम घोरका तालुकदारी के मूलनिवासी हैं और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक के पूर्व विधिक सलाहकार न्यायाधीश एस एस उपाध्याय के सबसे छोटे भाई और जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता/ साहित्यकार/ पत्रकार परशुराम उपाध्याय सुमन के दामाद हैं,जो संप्रति प्रतापगढ़ शहर में निवास कर रहे हैं। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम उपाध्याय चुनाव कार्यालय का दायित्व संभाले हुए हैं।

 ग्राम घोरका तालुकदारी मे-संपन्न परिवार में दिनेश उपाध्याय एडवोकेट के बड़े भाई लाल जी उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार  हैं, जिन्होंने  प्रधान पद पर रहकर पूरे गांव  की जनता को सुख सुविधा व न्याय देने का प्रयास किया और आज भी पत्रकारिता के माध्यम से दबे, कुचले लोगों की आवाज उठाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।


आप प्रत्याशी दिनेश उपाध्याय एडवोकेट के चुनाव प्रचार में अमरावती देवी, बलदेव सिंह राठौर पंकज त्रिपाठी, देवीदीन, ओम प्रकाश कोरी,भास्कर तिवारी, फरीदा बानो, वीरेंद्र सिंह, लालता प्रसाद, बृहस्पति पांडे, राजकुमार मिश्र, रामदेव, शिवचरन शांति पाल, बैजनाथ, मानस पांडे, शिवा, अवधेश, शुभम, वैभव आदि समर्थकों का हुजूम है, जो मिल रहे जनसमर्थन से बड़े उत्साहित हैं।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *