दिनदहाड़े सब्जी व्यापारी की बाइक हुई चोरी
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 2 December, 2020 03:07
- 1595

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धीरज शर्मा
दिनदहाड़े सब्जी व्यापारी की बाइक हुई चोरी
मेजा/प्रयागराज। नवीन मंडी सिरसा में प्रातः 8 बजे ही सब्जी विक्रेता की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। काफी खोजबीन के पश्चात् भी कोई अता पता नहीं चला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समहन गांव का सब्जी विक्रेता किशन पुत्र छोटेलाल सोनकर नवीन मंडी स्थल में सब्जी का धंधा करता है। भुक्तभोगी प्रतिदिन की तरह अपनी मोटरसाइकिल यूपी 70 डी एस 1434 (जो कि उसकी पत्नी अनीता के नाम थी) को मंडी परिसर के अंदर खड़ी करके अपने कार्य में व्यस्त हो गया। कुछ समय के पश्चात व्यापारी जब घर जाने के लिए निकला तो उसकी बाइक उस स्थान पर नहीं थी जहां उसने खड़ी किया था। आसपास काफी खोजबीन करने के पश्चात जब गाड़ी नहीं मिली तो भुक्तभोगी द्वारा इसकी सूचना पुलिस चौकी मेजारोड में दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Comments