प्रतापगढ़ में नामांकन के पांचवें दिन लगा रहा नामांकन स्थल पर दिग्गजों का जमावड़ा

प्रतापगढ़ में नामांकन के पांचवें दिन लगा रहा नामांकन स्थल पर दिग्गजों का जमावड़ा

प्रतापगढ 



05.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




प्रतापगढ़ में नामांकन के पांचवें दिन लगा रहा नामांकन स्थल पर दिग्गजों का जमावड़ा




प्रतापगढ़ में नामांकन के पांचवें दिन नामांकन स्थल पर दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। भाजपा के कद्दावर मंत्री मोती सिंह के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राम सिंह पटेल ने आज अपना नामांकन किया इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए जान को खतरा बताया और कहा कि मंत्री मोती सिंह द्वारा लगातार उन्हें धमकी दी जा रही है। कुछ दिन पूर्व उनके काफिले पर भी हमला किया गया था। इसे लेकर वह जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों और चुनाव आयोग से भी शिकायत करने की बात कही हैं।बता दें कि राम सिंह पटेल चित्रकूट के ददुआ के भतीजे हैं और वह पट्टी विधानसभा से भाजपा के कद्दावर मंत्री और प्रत्याशी मोती सिंह को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। इसके पूर्व 2012 में उन्होंने मंत्री मोती सिंह को चुनाव हराया था और विधायक रहे लेकिन 2017 में महज 500 वोटों से वह चुनाव हार गए थे और एक बार फिर से वह चुनाव मैदान में है और आज नामांकन पत्र दाखिल किया।प्रतापगढ़ में नामांकन के पांचवें दिन आज बसपा के 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिनमें पट्टी विधानसभा से फूलचंद मिश्रा कुंडा विधानसभा से कैमूर पप्पू रामपुर खास से बांके लाल पटेल और विश्वनाथगंज से संजय तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए अपनी जीत का दावा किया है ।बसपा के सभी प्रत्याशियों ने कहा कि वह मायावती के सुशासन को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं और 2022 के चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में मायावती की सबसे अधिक सीटें होगी और वह मुख्यमंत्री बनेंगे इस दौरान उन्होंने इलाके का विकास और शिक्षा के साथ-साथ रोजगार देने की बात भी कही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *