डीजल इंजन चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ
19.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डीजल इंजन चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार,
प्रतापगढ जनपद के थाना सांगीपुर के ग्राम भुडवा में दिनांक 18.12.2021 को तीन व्यक्तियों द्वारा गांव के एक व्यक्ति के खेत से डीजल इंजन चोरी कर मैजिक पर लादने का प्रयास किया जा रहा था, कि अचानक खेत के मालिक व गांव के अन्य लोगों के आ जाने पर उक्त तीनो व्यक्ति भागने लगे जिनमें से एक व्यक्ति को गांव वालों द्वारा पकड़ लिया गया। इस सूचना पर थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया गया तथा वादी की तहरीर पर इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 328/21 धारा 379, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 19.12.2021 को थाना सांगीपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 02 अन्य अभियुक्तों 01. रामू सरोज 02. जितेन्द्र सरोज को थानाक्षेत्र सांगीपुर के नारायणदासपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. पवन कोरी पुत्र शिवमूरत कोरी नि0 शीतलमऊ थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. रामू सरोज पुत्र श्याम कुमार सरोज नि0 अझारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
03. जितेन्द्र सरोज उर्फ नानभैया पुत्र श्यामलाल सरोज नि0 अझारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी-01. चोरी का डीजल इंजन (कई हिस्सों में खुला हुआ)।
02. घटना में प्रयुक्त 01 मैजिक वाहन नं0 यूपी 72 एटी 6842।पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।

Comments