पट्टी पुलिस का गुड वर्क- अधेड़ को दुर्घटना में घायल तड़पता देख डायल 112 वाहन ने अस्पताल पहुंचाया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 April, 2022 23:34
- 439

प्रतापगढ
26.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पट्टी पुलिस का गुड वर्क, अधेड़ को दुर्घटना में तड़पता देख डायल 112 वाहन ने अस्पताल पहुंचाया
प्रतापगढ। लोगो के सुरक्षा के लिए सजग रहने वाली डायल 112 पुलिस सिर्फ मारपीट, लड़ाई झगड़े तक ही सीमित नही है, समाज मे पुलिस का खौफनाक चेहरा कभी-कभी उनके गुड वर्क से सकारात्मक चेहरा भी दिखता है। मंगलवार को सड़क हादसे में तड़प रहे एक अधेड़ को देखकर डायल 112 पुलिस ने बिना एम्बुलेंस का इंतजार किये बिना डायल 112 वाहन से अस्पताल पहुंचाया जिसकी लोग प्रसंशा कर रहे है।
पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के चांदा थाना अंतर्गत रजवा भानपुर गांव का रहने वाला मोतीलाल अपनी पत्नी को बाइक से लेकर पट्टी दवा कराने के लिए मंगलवार की दोपहर आ रहा था। पट्टी बीबीपुर नहर के समीप जैसे वह पहुंचा पट्टी की तरफ से चांदा जा रही एक अज्ञात बोलेरो चालक ने मोतीलाल के बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया , जिससे वह पत्नी सहित सड़क के किनारे गिर गया और तड़पने लगा वहां पर थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची तो वहां से गुजर रही डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल अनूप मिश्रा ने अधेड़ मोतीलाल को तड़पते हुए देखा तो वाहन रोक दिया । होमगार्ड हरकेश यादव की मदद से मोतीलाल और उनकी पत्नी को दोनों ने वाहन में लादकर सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले आया गया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जिस पर मोतीलाल ने दोनों पुलिसकर्मियों को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया । जहां एक तरफ पुलिस का नकारात्मक चेहरा लोगों के सामने दिखाई देता है वही पुलिस की दरियादिली और गुड वर्क के कारण लोग अनूप मिश्रा और हरकेश यादव की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं।
Comments