गणतंत्र दिवस पर नगर एवं ग्रामीणांचलो में रही आयोजनों की धूम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 January, 2021 18:06
- 486

प्रतापगढ
27.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गणतंत्र दिवस पर नगर एवं ग्रामीणांचलो में रही आयोजनों की धूम
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों मे ध्वजारोहण तथा प्रभात फेरी व विविध आयोजनो की धूम रही। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने नगर भर मे आकर्षक प्रभात फेरी निकाली। वहीं तहसील सभागार मे एसडीएम राम नारायण की अध्यक्षता मे गणतंत्र दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी को तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा, विकास मिश्र, रामलगन यादव, अमरनाथ सरोज, रामबिहारी मिश्र, अनूप पाण्डेय, रामचंद्र त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आरके रामलोचन त्रिपाठी ने किया। इधर सिविल न्यायालय मे सिविल जज विनीत यादव ने ध्वजारोहण किया। यहां हुए कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि श्रावस्ती जिले के लोक अदालत के न्यायाधीश श्यामलाल ने गणतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला। संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, उपाध्यक्ष विनय शुक्ल, महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, शहजाद अंसारी, पवन पाण्डेय, रमेश पाण्डेय आदि रहे। ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ मुनव्वर खां ने ध्वजारोहण किया। वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता मे ध्वजारोहण के उपरांत बेटी सशक्तीकरण पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीओ कार्यालय पर सीओ जगमोहन, सीएचसी मे अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता, पशु चिकित्सालय मे डा. सूरज नारायण, वन प्रभाग मे वन क्षेत्राधिकारी कमलेश तिवारी, विद्युत कार्यालय मे अधिशाषी अभियंता एके सेठ ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी व ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने लोगों को स्वच्छता मिशन का संकल्प दिलाया। संचालन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। नगर के बहुगुणा पीजी कालेज मे प्राचार्य डा. आरपी मिश्र, रामअंजोर इण्टर कालेज मे प्रधानाचार्य सुनील शुक्ल, अविनि इण्टर कालेज मे प्रधानाचार्य सुरेश सिंह, आइसंटीन पब्लिक स्कूल मे प्रबन्ध निदेशक विभवभूषण शुक्ल, एसबीएम महाविद्यालय मे प्राचार्य डा. संदीप सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर मे प्रधानाचार्य रामअवधेश मिश्र, शिशु मंदिर मे प्रधानाचार्य प्रदोष नारायण सिंह, मॉडल प्राथमिक विद्यालय मे प्रधानाध्यापक डा. वीरेश सिंह, चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल मे प्रधानाचार्य आदर्श मिश्र ने ध्वजारोहण किया। वहीं अझारा स्थित भागवत दत्त बालिका महाविद्यालय मे संरक्षक प्रकाशचंद्र मिश्र व नागेश दत्त पब्लिक स्कूल मे प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। नगर के चौक पर व्यापारमण्डल के तत्वाधान मे ध्वजारोहण हुआ। उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे की अगुवाई मे प्रभात फेरी मे निकले बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर एवं शिशु मंदिर के नौनिहालों ने गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली। वहीं सरोजनी कान्वेंट स्कूल मे प्रबंधक अजय श्रीवास्तव के संयोजन मे गणतंत्र दिवस पर विविध रंगारंग कार्यक्रमों मे बच्चों ने देशभक्ति की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
Comments