धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से पीएफ खाते से लाखों रु0 निकालने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 November, 2021 14:46
- 530

प्रतापगढ
29.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से पीएफ खाते से लाखों रू0 निकालने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 26.11.2021 को थाना कोतवाली नगर में वादी गुलशन कुमार यादव पुत्र दिलीप कुमार यादव नि0 लाखीपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ द्वारा यह सूचना दी गई कि उनके पिता के पीएफ खाते से दो बार में फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर कुछ लोगों द्वारा लाखो रू0 निकाल लिया गया है। वादी की इस तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 974/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि* का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त मुकदमें की विवेचना के दौरान थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के निर्मल तिराहे के पास से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 01. कमलेश कुमार सरोज पुत्र प्यारे लाल नि0 रसूलपुर गुलरहा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ 02. रामकरन सरोज पुत्र कन्धई सरोज नि0 पूरे नेवाज खां का पुरवा, खाना पट्टी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ 03. बृजेश सरोज पुत्र राम सुमेर नि0 सरियावां ताजपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त घटना/मुकदमें से सम्बन्धित 1,79,000/- रू0, 02 फर्जी पासबुक, 01 अदद पैनकार्ड, 01 आधारकार्ड, 03 मोबाइल फोन, 01 चेकबुक व 01 एटीएम कार्ड बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-1. कमलेश कुमार सरोज पुत्र प्यारे लाल नि0 रसूलपुर गुलरहा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।2. रामकरन सरोज पुत्र कन्धई सरोज नि0 पूरे नेवाज खां का पुरवा, खाना पट्टी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।3. बृजेश सरोज पुत्र राम सुमेर नि0 सरियावां ताजपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।बरामदगी-01. 1,79,000/- रू0 (धोखाधड़ी के)।02. 02 फर्जी पासबुक।03. 01 पैनकार्ड।04.01 आधारकार्ड।05. 03 मोबाइल फोन।06.01 चेकबुक।07. 01 एटीएम कार्ड।पूछताछ का विवरण-पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश कुमार सरोज ने बताया कि मै लोगों से कमीशन लेकर उनके पीएफ खाते से उनका पैसा निकलवाने का काम करता हूं। मैं अपने साथी बृजेश सरोज जो कि आधार कार्ड/पैन कार्ड/जाति प्रमाण पत्र आदि बनाने का काम करता है, से कुछ लोगों का आधार कार्ड व पैन कार्ड की फोटो मंगाई थी, उनमें से दिलीप नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड व पैन कार्ड से उसका यूएएन नं0 निकाल कर, पीएफ आफिस में काम करने वाले अपने एक साथी की मदद से उस व्यक्ति के पीएफ खाते को चेक कराया तो पता चला उसमें 4-5 लाख रू0 हैं। इस पर हमने अपने मामा के लड़के राम करन सरोज व अन्य साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर उसके खाते से पैसा निकालने की योजना बनाई। इसी योजना के तहत मैने राम करन सरोज की फोटो बृजेश सरोज को भेजकर, दिलीप कुमार यादव (पीएफ खाता धारक) के आधार कार्ड व पैन कार्ड पर रामकरन की फोटो लगाकर एक फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार कराया। हम लोग बैंक में जाकर इसी फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड से बैंक में एक नया खाता खुलवाया तथा एटीएम/चेकबुक आदि प्राप्त कर लिया। इन्ही फर्जी कागजात व बैंक पासबुक के आधार पर पीएफ आफिस में काम करने वाले अपने साथी की मदद से पहली बार में 2,09,300/- रू0 व दूसरी बार में 2,54,279/- रू0 निकाले थे* तथा उसे (पीएफ आफिस में काम करने वाले) उसके हिस्से के रूप में पहली बार 20,000/- रू0 व दूसरी बार 15,000/- भेज दिये। फर्जी बैंक खाते से नगद/आनलाइन ट्रांजेक्शन/पेटीएम आदि विभिन्न माध्यमों से पैसा निकाले तथा 40,000/- रू0 रामकरन को व 20,000/- रू0 बृजेश सरोज को दिये। मेरे हिस्से में मिले पैसों से मैने अपना कुछ कर्ज चुकाया, कुछ ईंट खरीदी तथा कुछ पैसे इधर-उधर खर्च हो गये, बाकी जो 1,79,000/- रू0 आप लोगों द्वारा बरामद किया गया है, यह उन्ही पैसों में से बचा पैसा है। अभियुक्तों द्वारा बताये गये अन्य तथ्यों के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम-उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
Comments