आबादी की जमीन बनी जान की दुश्मन,पुलिस की ढुलमुल नीति के कारण चली गई युवक की जान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 May, 2022 21:57
- 634

प्रतापगढ
26.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आबादी की जमीन बनी जान की दुश्मन,पुलिस की ढुलमुल नीति के कारण चली गयी युवक की जान
प्रतापगढ। आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर हुई मारपीट के दौरान दी गई जान से मारने की धमकी को आरोपियों ने दूसरे दिन ही सच कर दिखाया और शौच के लिए गए युवक सन्तोष कुमार को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरे बंसी सराय महा सिंह गांव में आबादी की जमीन पर कब्जा करने को लेकर 24 मई की सुबह दयाराम, जवाहर तथा किशोर कुमार आदि के बीच गाली गलौज और मारपीट हुई थी जिसमे कई लोगों को चोटें आई थी।घटना की लिखित शिकायत किशोर कुमार ने जेठवारा थाने में किया था। पुलिस ने मामले की एनसीआर दर्ज कर कार्रवाई पूरी कर दिया था। दूसरे दिन शाम करीब 8 बजे संतोष कुमार कोरी उम्र 35 वर्ष पुत्र गाजी लाल शौच के लिए गया था। लौटने में देर होने लगी तो संतोष की पत्नी उर्मिला उर्फ नन्ही देवी उसे ढूंढने गई तो देखा कि संतोष शौचालय के पीछे बेहोश पड़ा है।वह बदहवास होकर शोर मचाने लगी। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची जेठवारा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की तहरीर भी मृतक की पत्नी ने जेठवारा पुलिस को दे दी है। संतोष कुमार का दूसरा भाई अरुण कुमार कानपुर में रहता है घटना की खबर मिलते ही वह भाग कर गांव आ गया है। इधर दस वर्षीय बेटे मयंक के साथ पत्नी उर्मिला देवी तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।उनका आरोप है कि हल्के के दरोगा से आरोपी मिले हुए हैं इसलिए पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया और आरोपियों ने उसके पति की हत्या कर दिया।
Comments