पीसीएफ के 28 क्रय केंद्रों पर 1198 .130 मेट्रिक टन धान की खरीद की गई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 November, 2021 21:08
- 539

प्रतापगढ
27.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पीसीएफ के 28 क्रय केन्द्रों पर 1198.130 मैट्रिक टन धान की खरीद की गयी
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अरविन्द प्रकाश ने बताया है कि रवी अभियान वर्ष 2021-22 में माह नवम्बर 2021 तक सहकारिता विभाग जनपद प्रतापगढ़ का डी0ए0पी0 उर्वरक लक्ष्य 6971 मैट्रिक टन निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को दिनांक 27 नवम्बर तक 8130 मैट्रिक टन डीएपी उपलब्ध करायी जा चुकी है जो कि नवम्बर माह के लक्ष्य का 116 प्रतिशत है। पीसीएफ एवं केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड के बफर में अवशेष 672 मैट्रिक टन डी0ए0पी0 उर्वरक का जिलाधिकारी द्वारा आवंटन कराकर समितियों को प्रेषित किया जा रहा है।
उन्होने बताया है कि मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत जनपद में पीसीएफ के कुल 28 क्रय केन्द्र चयनित किये गये है जो सभी क्रियाशील है एवं जिन पर 245 कृषकों से 1198.130 मैट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। सहकारिता मुख्यालय के निर्देश पर दिनांक 26 नवम्बर को सभी धान क्रय केन्द्रों एवं उर्वरक विक्री केन्द्रों पर नियमानुसार धान क्रय कराने एवं उर्वरकों को वितरण कराने हेतु जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी (सह0), समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा एक साथ 48 उर्वरक विक्री केन्द्रों एवं 25 धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नियमानुसार धान खरीद एवं उर्वरक वितरण हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में दिनांक 27 नवम्बर को उप आयुक्त एवं उप निबन्धक सहकारिता उ0प्र0 प्रयागराज मण्डल प्रयागराज द्वारा पीसीएफ धान क्रय केन्द्र हरिहरपुर, साड़ाहर्षपुर एवं नरई का औचक निरीक्षण किया गया एवं क्रय नीति के अनुसार धान खरीद करने के निर्देश दिये गये।
Comments