सावन के पहले सोमवार को बाबा धाम में उमडे श्रद्धालु
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2022 20:30
- 642

प्रतापगढ
18.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
सावन के पहले सोमवार को बाबा धाम में उमड़े श्रद्धालु,
प्रतापगढ़।सावन के पहले सोमवार को बाबा घुइसरनाथ धाम मे श्रद्धालुओं का दिन भर जमघट दिखा। भोर होते ही कांवडिया श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचे और गंगा जल से देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक किया। वहीं बडी संख्या में महिलाओं ने भी भगवान घुइसरनाथ को बेल पत्र तथा पुष्प आदि चढ़ाकर मन्नतें मांगी। सावन के पहले सोमवार को लेकर बडी संख्या मे कांवडिया रविवार की रात से ही बाबा धाम पहुंचने लगे थे। श्रद्धालुओं के रैनबसेरा को लेकर पुलिस व प्रशासन भी एलर्ट दिखा। सुबह से ही बाबा की नगरी बोल बम तथा हर हर महादेव के शंखनाद से गूंजती रही। हालांकि सई नदी में जलकुम्भी की अधिकता होने के कारण श्रद्धालुओं को नदी मे स्नान तथा जल भरने को लेकर कठिनाईयों का भी सामना करते देखा गया। बाबा धाम में सावन के पहले सोमवार को लेकर दोपहर जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा भी पहुंचे और पुलिस व प्रशासनिक प्रबन्धों का जायजा लिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सांगीपुर थानाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह के साथ लालगंज तथा उदयपुर व संग्रामगढ़ थाने से फोर्स भी तैनात दिखी। मंदिर मेला क्षेत्र में पीएसी की भी तैनाती देखी गयी। वहीं मंदिर के महन्थ मयंक भाल गिरि के साथ शिवभक्तों ने भी गर्भ गृह से लेकर परिक्रमा क्षेत्र तक श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन को लेकर सहयोग मे दिखे। इनमें फूलचंद्र पाण्डेय, बाबा अनिल गिरि, संगम, प्रेमचंद्र यादव, संदीप पाण्डेय आदि सक्रिय दिखे। लालगंज सांगीपुर हाइवे पर मंदिर के प्रवेश द्वारों पर पुलिस बैरियर के जरिए यातायात प्रबन्धन के भी प्रबन्ध दिखे।
Comments