उप जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अधिवक्ताओं ने किया धरना समाप्त
प्रतापगढ
12.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उप जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अधिवक्ताओं ने किया धरना समाप्त
प्रतापगढ़।तहसीलदार सदर अरविंद कुमार के भ्रष्टाचारी एवं घूसखोरी रवैए से नाराज तहसील सदर के अधिवक्तागण एक सप्ताह से धरने पर चल रहे थे।मामला गंभीर होता देख उप जिलाधिकारी सदर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार सदर को फटकार लगाते हुए कहा कि बार बेंच की मर्यादा बनाए रखते हुए कार्य करिए, यदि भविष्य में ऐसी कोई दोबारा शिकायत मिलती है तो कार्यवाही करने में विलंब नहीं करूंगा।अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर हड़ताल को समाप्त करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से कार्य करने का निर्णय लिया।इस मौके पर तहसील बार के अध्यक्ष चंद्रेश पांडेय,महामंत्री दुर्ग विजय सिंह एवं तहसील बार के पदाधिकारी एवं अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Comments