कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को देखने के बावजूद भी लोगों में जागरूकता क्यों नहीं आ रही है--धर्मेन्द्र बहादुर सिंह

कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को देखने के बावजूद भी लोगों में जागरूकता क्यों नहीं आ रही है--धर्मेन्द्र बहादुर सिंह

प्रतापगढ 


04.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैनहाशमी 



कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को देखने के बावजूद भी लोगों में जागरूकता क्यों नहीं आ रही है -- धमेंद्र बहादुर सिंह




प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी क्षेत्र आज तरुण चेतना के तत्वाधान एवं सलाम मुंबई के निर्देशन में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय उपाध्याय पुर में  बच्चों एवं अभिभावको के साथ रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें तरुण चेतना द्वारा संचालित तंबाकू मुक्त विद्यालय कार्यक्रम के समन्वयक संतोष कुमार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि  तंबाकू गुटखा पान मसाला बीड़ी सिगरेट के सेवन से कैंसर जैसी भयानक बीमारी उत्पन्न हो जाती है तंबाकू सेवन से भारत में 100 कैंसर रोगी में से 40 लोगों की मौत सिर्फ तंबाकू सेवन करने की वजह से होती है जिसमें लगभग 90% गले एवं मुंह के कैंसर से लोगों की मौत होती है इसलिए अपने बच्चों को तंबाकू से दूर रखना होगा  हम सभी को अपने परिवार समाज समुदाय एवं विद्यालय को तंबाकू मुक्त बनाना होगा जिससे कैंसर जैसी भयानक बीमारी से निजात पाया जा सके और कहां गया कि तंबाकू की आदत कैंसर की दावत देना है पहले  लगभग 17 वर्ष के बाद युवा  तंबाकू का सेवन शुरू करते थे लेकिन इस समय  14 वर्ष की उम्र में ही तंबाकू एवं धूम्रपान  का सेवन शुरू कर देते हैं  इससे युवा को  जागरूक करने के साथ-साथ  इस युवा पीढ़ी को बचाना है  और  यह संकल्प लिया गया कि  कैंसर को हराना है  यह सभी को समझाना है ।  कैंसर एक लाइलाज बीमारी इससे आने वाली पीढ़ी  को बचाना है। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र बहादुर सिंह द्वारा कहा गया कि पूरे विश्व में 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को देखने के बावजूद भी लोगों में जागरूकता क्यों नहीं आ रही है की तंबाकू बीड़ी सिगरेट का सेवन कितना घातक है इससे विश्व की आने वाली नई पीढ़ी कितना दुश प्रभावित है। विश्व स्तर पर अभियान चलाकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाना होगा तभी हमारी नई पीढ़ी युवा वर्ग अपने आपको बदल पाएंगे इन्हीं बातों के साथ अपने विद्यालय में उपस्थित सभी अभिभावक शिक्षक को तंबाकू मुक्त विद्यालय बनाने की शपथ दिलाई और यह खुद संकल्प लिया कि अपने विद्यालय के साथ ब्लॉक एवं जिले के सभी विद्यालयों में सभी शिक्षकों से अनुरोध करेगे कि अपने विद्यालय परिवार को तंबाकू मुक्त बनाएं। बच्चों द्वारा जागरूकता रैली किया गया और पत्र लेखन प्रतियोगिता के साथ एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम में मदन मोहन तिवारी ,अनुराधा देवी ,राजेश कुमार, भीषम प्रताप सिंह, कौशलेंद्र मणि तिवारी, रामकृष्ण पांडे, बृजलाल वर्मा, मनीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *