ग्राम सभाओं में होगा विकास, नहीं आएगी धन की कमी --अक्षय प्रताप सिंह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2022 03:50
- 476

प्रतापगढ
12.05.2022
रिपोर्ट --मो.हसनैन हाशमी
ग्राम सभाओं में होगा विकास नहीं आएगी धन की कमी --अक्षय प्रताप सिंह
प्रतापगढ़। सर्वांगीण विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। बिहार ब्लॉक में विकास की धारा बहेगी प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मान सम्मान पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने पाएगी। यह बातें क्षेत्र पंचायत बिहार की बैठक में बोलते हुए विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। हम कभी भी भेदभाव एवं जातिवाद की राजनीति नहीं करते। आप लोगों ने पांचवीं बार विधान परिषद सदस्य बनाकर जो प्यार दिया है उसे कभी नहीं भुला सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बिहार सुशीला देवी एवं संचालन प्रधान संघ अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर बाबागंज विधायक विनोद सरोज और पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल सिंह,वर्तमान ब्लॉक प्रमुख पति रामचंद्र सरोज,प्रधान संघ जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह,गया पाल सिंह,संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Comments