तीन लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ व धमकी का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ
06.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तीन लोगों के खिलाफ तोडफोड व धमकी का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने रंजिशन मारपीट को लेकर तीन आरोपियो के खिलाफ मारपीट तथा तोडफोड व धमकी का केस दर्ज किया है। कोतवाली के कोडरा मांदूपुर निवासी चंद्रिका प्रसाद तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती दो नवंबर को सुबह दस बजे गांव के लालजी, यमुना प्रसाद तथा सतीश एकराय होकर उसके दरवाजे चढ़ आये। आरोपियो ने पीड़ित को गाली देते हुए लाठी डंडे से उसे तथा उसके पुत्र को मारपीट कर चुटहिल कर दिया। आरोपियो ने विरोध करने पर गृहस्थी के सामान भी तोडकर नष्ट कर दिये। शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात आरोपी यमुना प्रसाद समेत तीन के खिलाफ मारपीट तथा धमकी व तोडफोड का केस दर्ज किया है।

Comments