अपने ही ससुराल से पति के पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी

अपने ही ससुराल से पति के पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी

प्रतापगढ 



13.05.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अपने ही ससुराल से पति के पूरे परिवार  को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी




प्रतापगढ। थाना हथिगवां क्षेत्र के मिश्रदयालपुर गांव निवासी विनय कुमार मिश्रा की सादी 2013 में कुण्डा कोतवाली क्षेंत्र के लरू गांव के निवासी उमा शंकर तिवारी उर्फ बच्चा सुत राजेश्वरी तिवारी की बेटी प्रियंका तिवारी के साथ हुई है। प्रियंका के तीन बच्चे है । बङी बेटी आराधना उम्र 08 साल बेटा राजा बाबू ध्रुव कुमार मिश्र उम्र 06 साल छोटी बेटी सरस्वती उर्फ अंशिका की उम्र 04 साल की हो गई है । प्रियंका ने अपने पति के साथ लगभग चार सालों से ससुराल में सांस ससुर नंद देवर आदि सभी से अलग रहती है ससुराल में प्रियंका से कोई मतलब नही रखता है ।

पीड़ित विनय कुमार मिश्र के परिवार का आरोप है कि प्रियंका अपने फूफा जितेंद्र मिश्रा  जो दबंग किस्म का आदमी है जिसके बहकावे में आकर प्रियंका अपने ही घर मे तरह तरह के झूठा फर्जी षडयंत्र रच कर पूरे परिवार पर मुकदमा दर्ज करा कर विनय कुमार मिश्र के पूरे परिवार को जेल भेजना चाहती है जो घोर अन्याय है । विनय मिश्रा का पूरा परिवार बहुत ही सीधा सादा सज्जन ईमानदार समाज सेवी भगवान का भक्त परिवार है । प्रियंका का फूफा जितेंद्र मिश्रा विनय कुमार मिश्रा का पट्टीदार है । जो विनय मिश्रा के घर में झूठा षडयंत्र रच कर दोनों पति पत्नी के प्रेम के बीच बङा दरार पैदा करना चाहता है ।विनय कुमार मिश्र का कहना है कि उनकी पत्नी प्रियंका तिवारी अपने मायके से अपने भाइयों के संग जो अंशुमन तिवारी उर्फ कल्लू सुत उमा शंकर, जितेंद्र मिश्रा सुत गजाधर, उमा शंकर तिवारी उर्फ बच्चा सुत राजेश्वरी,अंशू मिश्र सुत जितेंद्र मिश्रा आदि अपने चार अज्ञात दबंगो को लेकर विनय मिश्रा के घर आकर गाली-गलौज, कर पूरे परिवार को झूठा फर्जी मुकदमा में फंसाने,पूरे परिवार की भविष्य खराब करने, एवं आरोपियों के साथ मिलकर पूरे परिवार की जान से मरवाने की धमकी देते रहते है जिससे विनय मिश्रा का पूरा परिवार सदमें में है और उच्चधिकारियों से न्याय की गुहार लगाकर एसओ हथिगवां को लिखित प्रार्थना पत्र देकर प्रथम पत्र पर ही रिपोर्ट दर्जकर अंशुमान तिवारी आदि के खिलाफ कङी कानूनी कार्रवाई करने  के लिए न्याय की गुहार लगाया है ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *