क्या है रूप बाबा हौदेश्वर नाथ धाम का
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2021 16:36
- 933

प्रतापगढ
19.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
क्या है रूप बाबा हौदेश्वर नाथ धाम का
क्या है सच प्रतापगढ जनपद के कुंडा तहसील क्षेत्र के शाहपुर गांव में स्थित बाबा हौदेस्वर नाथ धाम का। अवध पति महाराज भगीरथ द्वारा पूजित बाबा हौदेश्वर नाथ धाम का यह पौराणिक स्थल तप जल कुंडा से 12 किलोमीटर दूर शाह पुर गांव में गंगा मैया के वटवृक्ष के नीचे बाबा भोलेनाथ की विशाल शिवलिंग विराजमान है, जो द्वापर युग में राजा भगीरथ के पुरखों को तारने के लिए मां गंगा धरती पर प्रवाहित हुई जोकि करेंटी घाट पर जानवी ऋषि तपस्या कर रहे थे गंगा जी की वेग से उनकी तपस्या भंग हो गई जिसमें ऋषि क्रोधित हो कर गंगा मैया का पूरा जल ग्रहण कर लिए जब राजा भगीरथ को पता चला तो जानवी ऋषि से क्षमा प्रार्थना की तब जानवी ऋषि ने भागीरथ से कहा कि आप भोलेनाथ को बुलाएं तब राजा भगीरथ ने बाबा हौदेश्वर नाथ धाम पर तपस्या की फिर भोलेनाथ जी प्रसन्न होकर जानवी ऋषि ने अपने जांघ चीर के मां गंगा को प्रवाहित किया तब से बाबा हौदेश्वर नाथ धाम पर विराजमान बाबा भोलेनाथ सभी भक्तों का कल्याण कर रहे हैं और जो भक्त यहां आता है उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं यहां पर झंडा घंटा आदि भोलेनाथ पर चढ़ा कर अपनी मानता पूर्ण करते हैं बाबा प्रधान पुजारी विजय शंकर गिरी जी का कहना है कि बाबा हौदेस्वर नाथ धाम पर जो भी आता है निराश होकर कभी नहीं जाता यही था बाबा हौदेस्वर नाथ धाम का सच खबर लिखने तक मौजूद बाबा हौदेस्वर नाथ धाम के अध्यक्ष जुगनू विश्वकर्मा विनय ओझा पुजारी मोहित मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments