प्रतापगढ की नकली शराब ढा रही है कहर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 March, 2021 17:53
- 462

प्रतापगढ
18.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ की नकली शराब ढा रही है कहर
प्रतापगढ़ जनपद की बनी नकली शराब जिले के साथ ही पड़ोसी जनपद में भी कहर ढा रही है।एक के बाद एक हो रही गरीब व पिछड़ी जाति के लोगो की मौत से मंडलीय अफसरों तक की नींद उड़ा दी है।सफेदपोशों के संरक्षण की वजह से शराब माफियाओ पर दो दर्जन से अधिक मौतों के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही अब तक नही हो पाई है।जहर बेचने के इस अवैध कारोबार में आधा दर्जन लोग शामिल है जिनके नाम को बेल्हा का बच्चा बच्चा जानता हैअंतू,मान्धाता,कंधई,रानीगंज के अलावा कुंडा सर्किल के रहने वाले ये शराब माफिया अर्से से इस कारोबार को अंजाम देते आ रहे हैं।स्थानीय पुलिस से साठ गांठ करके ये शराब माफिया रातों रात करोड़पति से अरबपति बनने के लिए जहर बेच कर गरीबो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।गत दिनों नकली शराब के सेवन से कोहड़ौर,मान्धाता के बाद संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के दर्जन भर गरीब अपनी जान गवा चुके है।यही नही बेल्हा की नकली शराब अब प्रयागराज के हंडिया में कहर ढा रही है।देखना है जहर बेचने वाले इन शराब माफियाओ के विरुद्ध योगी की पुलिस कोई ठोस कार्यवाही करती है या फिर गरीबो को यू ही मरने के लिए छोड़ देती है।
Comments