असमाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया असफल प्रयास, फूंक दिया ढाबा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 November, 2020 11:33
- 631

प्रतापगढ
14.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
असमाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया असफल प्रयास, फूंक दिया ढाबा
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा चौराहा पर माँ शीतला मन्दिर के पास स्थित तैयब ढाबा को अराजक तत्वो द्वारा छोटी दीवाती की रात को किया गया आग के हवाले, लाखो का सामान हुआ जल कर राख ढाबा संचालक का कहना है कि हमारे अपने ही बिरादरी का हाथ हो सकता है। कुछ लोग माहौल बिगाडने के लिये रात को बाबा आग के हवाले कर दिये कुछ दिन से ढ़ाबा बन्द था नहीं तो काफी जान माल का भी नुकसान हो सकता था।
Comments