बाबा देवर नाथ धाम क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 January, 2021 17:49
- 590

प्रतापगढ
17.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबा देवर नाथ धाम क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
प्रतापगढ में बाबा देवघर नाथ धाम क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज देवरी और चकोर के बीच खेला गया देवरी के कप्तान उमेश सरोज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए चकवा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार ने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और लक्ष्य का पीछा करते हुए चकवान की शुरुआत काफी अच्छी रही और महज 2 ओवरों में ही 38 रन बना लिए थे। लेकिन अमित सिंह की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके चकवड़ के बल्लेबाज अमित सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर छह विकेट प्राप्त किए ।उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया अमित सिंह पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। अमित सिंह 15 विकेट और 175रन बनाए।
Comments