सनकी देवर ने लाठी डंडे से पीट कर भाभी को उतारा मौत के घाट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 January, 2021 17:04
- 445

प्रतापगढ
29.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सनकी देवर ने लाठी-डंडे से पीटकर भाभी को उतारा मौत के घाट
प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सराय छत्ता बेहलामई में शुक्रवार को दोपहर में विजय बहादुर अपनी पत्नी गड़इन के साथ खेत में जानवर चराने गया था ।तथा घर पर विकास व सरिता देवी पत्नी संजय कुमार पटेल(शिक्षक प्राथमिक विद्यालय) व उसकी 8 वर्ष की बेटी अनन्या तथा 4 वर्ष का बेटा आभाष घर पर मौजूद थे। संजय विद्यालय गया था ।बेटी व बेटा घर में छत पर खेल रहे थे, जिस पर सरिता आकर टोकने लगी ।तभी अचानक बच्चे के विवाद के चलते सनकी देवर विकास बबूल के डंडे से भाभी सरिता को पीटने लगा। बीच बचाव करने पर बेटी अनन्या को भी पीट दिया जिससे उसे भी चोट आई ।सर पर गहरी चोट लगने की वजह से वह गिर पड़ी और बेहोश हो गई ।मरा समझ कर उसे छोड़ कर विकास भाग गया ।जानकारी मिलने पर घर के लोग जब पहुचे तो सन्न रह गए। आनन फानन में उसे चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महेशगंज व थाना प्रभारी संग्रामगढ़ मय फ़ोर्स मौके पर पहुचे ।बता दें कि विजय बहादुर के तीन बेटे है जिसमें संजय कुमार जो कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। तथा दूसरा पुत्र मनोज पटेल है जो कि सीआरपीएफ में है तथा विकास तीसरा पुत्र है ।संजय कुमार की शादी 10 वर्ष पहले प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मनऊ का पुरवा में हुई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। तथा आरोपी देवर की तलाश में पुलिस जुटी है।
Comments