जनपद अमेठी में पदवार नामांकन पत्रों की बिक्री का विवरण

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता इरशाद अहमद
जनपद अमेठी में 06.04.2021 को पदवार नामांकन पत्रों की बिक्री का विवरण।
अमेठी/गौरीगंज उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट एसपी सिंह ने बताया कि जनपद अमेठी में पंचायत चुनाव को लेकर आज 3035 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।
जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 1102, प्रधान ग्राम पंचायत के 959, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 834 तथा जिला पंचायत सदस्य के 140 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। इस प्रकार अब तक कुल ग्राम पंचायत सदस्य के 4160, प्रधान ग्राम पंचायत के 5917, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4817 तथा जिला पंचायत सदस्य के 480 तथा अब तक कुल 15374 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत हेतु नामांकन पत्र संबंधित विकासखंड कार्यालय पर तथा जिला पंचायत सदस्य हेतु नामांकन पत्र जिला पंचायत कार्यालय गौरीगंज अमेठी से निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
Comments