अवैध तमंचा कारतूस व अवैध देसी बम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़
28.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवैध तमंचा-कारतूस व अवैध देसी बम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना मांधाता से उ0नि0 शहंशाह खान मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के बुकनापुर मोड़ के पास से एक व्यक्ति आदिल उर्फ मेराज पुत्र मुस्तकीम निवासी शोभीपुर थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ को 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 06 अवैध देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना मान्धाता पर मु0अ0सं0 80/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 व मु0अ0सं0 81/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-आदिल उर्फ मेराज पुत्र मुस्तकीम निवासी शोभीपुर थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ।बरामदगी-01. 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।02.06 अवैध देसी पुलिस टीम-उ0नि0 शहंशाह खान मय टीम थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़।

Comments