मदरसा बोर्ड की परीक्षा का पारिश्रमिक हजम कर गया प्रधानाचार्य, कर्मचारी ने उच्चाधिकारियों से किया शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 November, 2020 14:46
- 635

प्रतापगढ
29.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मदरसा बोर्ड की परीक्षा का पारिश्रमिक हजम कर गया प्रधानाचार्य, कर्मचारी ने उच्चाधिकारियों से किया शिकायत
प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत मानिकपुर में स्थित वित्तपोषित इण्टर कालेज को वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का परीक्षा केन्द्र बनाया गया था, जहां दर्जनो शिक्षक, कर्मचारियों के सहयोग से परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। और विद्यालय से परीक्षा में सहयोग करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों के पारिश्रमिक का बिल बना कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेजा गया।विभाग द्वारा वर्ष 2019 में ही इण्टर कालेज मानिकपुर प्रतापगढ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमाकान्त के भारतीय स्टेट बैंक शाखा कुण्डा स्थित बचत खाता में 6190.00 रुपये (छः हजार एक सौ नब्बे रुपये) भेज दिया गया, परन्तु आजतक उक्त धनराशि का वितरण सम्बंधित शिक्षक, कर्मचारियों को नहीं किया गया। जबकि विद्यालय के एक कर्मचारी ने उक्त धनराशि का वितरण करने को कई बार प्रधानाचार्य से अनुरोध किया परन्तु प्रधानाचार्य ने धनराशि का वितरण करने के बजाय कर्मचारी को ही निलंबित करने की धमकी दिया।जिससे कर्मचारी ने जनपद के उच्चाधिकारियों को पंजीकृत पत्र भेज कर कार्यवाहक प्रधानाचार्य के विरुद्ध जांच करने के उपरान्त गबन का मुकदमा दर्ज कराने के लिए अनुरोध किया है।
Comments