मोहनलालगंज के डेहवा में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

PPN NEWS
मोहनलालगंज लखनऊ।
मोहनलालगंज के डेहवा में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
सरदार पटेल इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों ने दी मुफ्त सेवाएं
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज नगर पंचायत के डेहवा, रानीखेड़ा में हरदेव लाल सेवा संस्थान के तत्वावधान मे एस.डी.वी. एकेडमी विद्यालय में शुक्रवार को निःशुल्क दंत एवं मुख चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दांतो की सफाई फिलिंग और मुंह के छाले व हिलते दांतों समेत कई अन्य समस्याओं का निःशुल्क उपचार किया गया।
निःशुल्क दंत शिविर के आयोजक और एस.डी.वी. एकेडमी विद्यालय के प्रबंधक व उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा संघ के लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष लवकुश यादव ने बताया कि उनकी कोशिश है कि ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजनों से आमलोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ मिल सके। ताकि जो लोग अस्पताल जाकर मंहगी दवाओं से अपना इलाज नहीं करा सकते वो ऐसे निःशुल्क शिविर में स्वास्थ्य लाभ पा सकें।
सरदार पटेल डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट की तरफ से सीनियर लेक्चरर डॉक्टर श्रेया सिंह व डॉ फैज अनवर के नेतृत्व में उनके सहयोगी डॉक्टर ए.एन. उपाध्याय, डॉ. अभिषेक, डॉ. अभिनव, डॉक्टर प्रतीक्षा, डॉ. सिमरन, डॉ. सोनाली डॉक्टर अमित, डॉ. रनिया और डॉक्टर मंजिष्ठा ने निःशुल्क शिविर में अपनी सेवाएं दी और दंत रोग से पीड़ित 67 लोगों की मुफ्त जांच व इलाज कर फ्री दवाएं भी वितरित की।
इसके अलावा सीनियर लेक्चरर डॉक्टर श्रेया द्वारा एसडीवी एकेडमी के छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच कर उन्हें ब्रश करने का तरीका बताया। डॉक्टर श्रेया ने कहा कि दांत शरीर का आवश्यक अंग होने के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाता है। दांतों की समस्या एक आम समस्या है।
दांतों की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। शिविर में चिकित्सकों ने दांतों की सुरक्षा तथा देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी। इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे। जिन्होंने पूर्व प्रधान लवकुश यादव व उनकी टीम के सदस्यों के प्रति इस प्रकार के आयोजन को लेकर साधुवाद दिया।
Comments