राहत: डेंगू व मलेरिया से बचाव को लेकर मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार फॉगिंग जारी

राहत: डेंगू व मलेरिया से बचाव को लेकर मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार फॉगिंग जारी

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।

रिपोर्ट- सरोज यादव।

राहत: डेंगू व मलेरिया से बचाव को लेकर मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार फॉगिंग जारी


बारिश व जल जमाव के बाद प्रदेश में मंडरा रहे डेंगू, मलेरिया समेत अन्य मच्छर जनित रोगों के खतरे से बचाव को लेकर गुरुवार को भी मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में फॉगिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव का कार्य अनवरत जारी है।


उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्या के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी के नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों से नगर क्षेत्र में लगातार फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव का कार्य शुरू कराया गया था जो गुरुवार की देर शाम को भी जारी रहा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में डेंगू और मच्छर जनित अन्य बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।


जिसको लेकर राज्य सरकार समूचे प्रदेश में काफी अलर्ट मोड में है। जिसके चलते मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मऊ, मोहनलालगंज कस्बे व उससे सटे गांवों में भी नगर पंचायत कर्मियों द्वारा मच्छरों से बचाव को लेकर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है।


वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में कूलर, टंकी, फ्रीज के नीचे वाली ट्रे, हौदा, गमले आदि को अच्छी तरह साफ करें तथा सूखने के बाद ही पानी भरें। इसके अतिरिक्त घर पर छत के ऊपर किसी प्रकार के कबाड़, पुराने टायर, मटके को भी साफ कर ढक कर रखें। ताकि किसी भी परिस्थिति में घर के परिसर में जल जमाव नहीं हो।


उन्होंने कहा कि जल जमाव के कारण ही मच्छरों के प्रजनन बढ़ता है। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में जल जमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर फॉगिंग करवाया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *