महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, दी तहरीर
प्रतापगढ
02.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महिला के साथ छेडछाड व मारपीट का आरोप, दी तहरीर
घर मे घुसकर पीडित महिला के साथ छेडछाड व मारपीट की घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी मामले मे केस दर्ज नही किया है। लालगंज कोतवाली के रायपुर तियांई गांव के हीरालाल सरोज की पत्नी गीता सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पचीस नवंबर को दोपहर मे वह घर पर मौजूद थी। इसी बीच शराब के नशे मे धुत होकर उसके दोनों जेठ घर मे घुस आये और उसके साथ छेडखानी करने लगे। पीड़ित महिला ने विरोध किया तो आरोपियो ने घर मे रखे कीमती सामान मे तोडफोड किया और बक्शे मे रखे चालीस हजार रूपये भी निकाल लिये। पीडित महिला के शोर मचाने पर उसके पुत्र व पुत्री पहुचंकर बीचबचाव करने लगे तो आरोपियो ने उन्हें भी जमकर मारापीटा। यही नही मजूदरी करके शाम को घर लौटे पीड़ित महिला के पति के साथ भी आरोपियो ने मारपीट किया। घटना को लेकर पीडिता ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments