विवाहिता को पति ने मारपीट कर किया घायल, घर से भाग जाने की दी धमकी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 May, 2022 22:59
- 564

प्रतापगढ
16.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विवाहिता को पति ने मारपीट कर किया घायल, घर से भाग जाने की दी धमकी
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र रामगढ़ बनोही ग्राम समऊ का पुरवा की रहने वाली मीना देवी ने आरोप लगाया कि पति प्रदीप प्रजापति बीती रात मारपीट किया था गांव के कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था। आज दिनांक 16 मई 20-22 की सुबह 10:00 बजे प्रदीप प्रजापति अपनी पत्नी मीना देवी को दोबारा लात घुसे डंडे से मारा पीटा और घर से भाग जाने की धमकी दिया। पीड़ित महिला ने बताया हमारी सोने की नाक की कील भी ले लिया।बताते चले महिला मीना देवी का मायका प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र ग्राम घाटमपुर मे है।लगभग 10 वर्ष पूर्व मीना देवी की शादी बाघराय थाना क्षेत्र के रामगढ़ बनोही, समऊ का पुरवा में हुई थी। शादी के बाद मीना देवी ने एक बच्ची पारुल उम्र लगभग 6 वर्ष को जन्म दिया था। पीड़िता ने बताया कि बच्ची पैदा होने के बाद ही जेठानी लालती के उकसाने पर पति उससे घृणा करने लगे और हमेशा मारपीट करते रहते थे। बीच में मायके वाले आकर प्रदीप को समझाए पर उसका कुछ असर नहीं हुआ। जेठानी के उकसाने पर पति हमेशा मारपीट करते रहते हैं। जेठानी के पति रोजी रोटी के चक्कर में पुणे में रहते हैं। पीड़िता ने मामले की सूचना बाघराय पुलिस को दिया है।
Comments