निकली भव्य शोभा यात्रा,भागवत महात्म्य पर भावविभोर हुए श्रद्घालु

निकली भव्य शोभा यात्रा,भागवत महात्म्य पर भावविभोर हुए श्रद्घालु

प्रतापगढ 



04.06.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



निकली भव्य शोभा यात्रा, भागवत महात्म्य पर भावविभोर हुए श्रद्धालु




श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। सांगीपुर के बसुआपुर लक्ष्मीकांतगंज में महिलाओं के मंगलगान के बीच निकली शोभा यात्रा मे श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद कथाव्यास आचार्य पं. शेषधर मिश्र अनुरागी का आयोजन समिति द्वारा माल्यार्पण किया गया। व्यासपीठ के पूजन के साथ हुई कथा के शुभारंभ मे अनुरागी जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानव मन का मंथन कर आनंद की अनुभूति कराया करता है। उन्होनें कहा कि भागवत शास्त्र का श्रवण करने से ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ करता है। उन्होनें बताया कि भगवान के प्रति समर्पण से जन जनमांतर के पापों का विनाश होता है। कथा के संयोजक कमला देवी व सुरेंद्र मिश्र ने कथाव्यास का श्रीरोली अभिषेक किया। सह संयोजक धर्मेन्द्र मिश्र ने महाप्रसाद वितरण का प्रबंधन किया। इस मौके पर कौशल मिश्र, क्षमा शुक्ला, प्रिया मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, हर्षित मिश्र, समीक्षा मिश्रा, प्रीती शुक्ला, सिद्धांत मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *