महिला अधिकारी से जुड़ी प्राथमिकी को लेकर तहसील में दिखी सरगर्मी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 January, 2021 19:49
- 415

प्रतापगढ
15.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महिला अधिकारी से जुड़ी प्राथमिकी को लेकर तहसील मे दिखी सरगर्मी
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज मे तैनात महिला अधिकारी के द्वारा दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराये जाने को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया मे घटना जमकर वॉयरल दिखी। हालांकि गुरूवार की देर रात से ही स्थानीय पुलिस प्रशासन इस घटना को लेकर मैराथन मे जुटा दिखा। महिला अधिकारी के साथ शारीरिक उत्पीडन की घटना की सूचना कोतवाली पुलिस ने इसे आम नजरों से बचाये रखने के लिए महिला हेल्प डेस्क तक दर्ज नहीं कराया। यही नही कोतवाली के अपराध रजिस्टर पर भी एफआईआर संख्या डालकर इसे गोपनीय रखा गया। कम्प्यूटर सिस्टम मे भी इस एफआईआर को लेकर पुलिस का सूचना तंत्र इसके हिडेन होने की गैर जिम्मेदाराना जवाब मे दिखा। सोशल मीडिया पर घटना वायरल हुई तो तहसील परिसर मे वकीलों तथा वादकारियों के बीच घटना को लेकर कानाफूसी तेज हो चली। कोतवाली के गेट से लेकर अंदर तक आरोपित पक्ष के पैरोकार भी दिन रात एक किये हुए दिखे। आरोपित पक्ष के लोगों का कहना मानें तो महिला अधिकारी के साथ आरोपी का रिश्ता पढाई के समय से ही कायम हो गया और अब नौ वर्ष बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
Comments