धनतेरस पर बाजारों में रही रौनक लोगों ने मंदिरो में जलाए आस्था के दीप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 November, 2020 10:49
- 508

प्रतापगढ
13.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धनतेरस पर बाजारों में रही रौनक लोगों ने मंदिरो में जलाए आस्था के दीप
प्रतापगढ़ जनपद में धनतेरस के पर्व गुरूवार को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो की बाजारें गुलजार दिखी। लोगों ने सुख समृद्धि की कामना को लेकर भगवान धनवन्तरि की पूजा अर्चना की। वहीं गणेश-लक्ष्मी की आराधना के भी घर घर दीप जले। बाजारो मे धनतेरस की खरीददारी को लेकर दोपहर बाद से भीड़ उमड़ी दिखी। लोगों ने गृहस्थी के जरूरी सामानो के तहत नये सामानो की जमकर खरीददारी की। बाजार मे भीड़ होने के कारण नेशनल हाइवे के इंदिरा चौक पर यातायात भी देर शाम तक रंेगता दिखा। चौक पर पुलिस पिकेट ने किसी तरह व्यवस्था की देखरेख की। वहीं बाबा घुइसरनाथ धाम समेत विभिन्न मंदिरो मे श्रद्धालुओं ने धनतेरस पर दीप जलाये। नगर के बडे हनुमानजी मंदिर, इनहन भवानी धाम, हरिहरमंदिरम्, प्राचीन शिव मंदिर, जंगली बीरबाबा, देउम तथा तिना के बूढेश्वर नाथ, अगई के दुर्गन देवी धाम पर भी श्रद्धालु आस्था के दीप जलाते दिखे। धनतेरस पर स्थानीय नगर पंचायत के अलावा सगरा सुंदरपुर, बाबूगंज, अमावां, सांगीपुर, अठेहा, उदयपुर, रेहुआ लालगंज, रानीगंज कैथौला, धारूपुर, रामपुर, ढिगवस, लीलापुर, रानीगंज अजगरा बाजारों मे भी खासी चहल-पहल दिखी। इधर दीपावली के त्यौहार को लेकर अभी तक प्रशासन द्वारा पटाखों की दुकान को चिन्हित न करने को लेकर भी गुरूवार को तहसील मे कारोबारी हलाकान दिखे। एसडीएम ने सर्किल के सभी थानों से आबादी के बाहर पटाखों की दुकान का ब्यौरा तो मांगा है किंतु पुलिस अभी तक तहसील प्रशासन को स्थलों के चयन की जानकारी नही दे सकी है। इसे लेकर इस बार पटाखों की दुकान के लगने को लेकर लोगों मे संशय का माहौल बना है।
Comments