मुख्य सचिव ने गोमती तट पर दीपदान किया

PPN NEWS
दिनांक: 30 जनवरी, 2022
मुख्य सचिव ने गोमती तट पर दीपदान किया
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
उन्होंने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया तथा पुष्पांजलि दी इसके बाद उन्होंने गांधी जी के प्रिय भजनो को सुना तथा गोमती नदी के किनारे दीपदान भी किया। इस अवसर पर भारतखण्डे संगीत नाट्य अकादमी के कलाकारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त, लखनऊ मण्डल, रंजन कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, उपनिदेशक सर्वेश कुमार दूबे, दिनेश सहगल, सहायक निदेशक ऋषि सक्सेना सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Comments