निगोहां में रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

PPN NEWS
निगोहां में रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव
नहीं हो सकी शव की शिनाख्त
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
निगोहां के उदयपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव की इधर-उधर शिनाख्त की किंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया।
रविवार दोपहर करीब 3 बजे निगोहां उदयपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक लगभग 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव क्षत-विक्षत पड़ा देख ग्रामीणों ने जीआरपी और निगोहां पुलिस को सूचना दी। जहां पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक का चेहरा पूरी तरह क्षत-विक्षत था जिससे देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक हरे रंग के शर्ट पर नीली धारी गहरे नीले रंग की लोवर पहने हुआ था। शव के पास एक टूटा हुआ मोबाइल पड़ा मिला जिसमें सिम नहीं था।
Comments