आपदा एवं बाढ़ की समस्या से निपटने हेतु नागरिकों को जागरूक करने का डीएम ने किया पहल

आपदा एवं बाढ़ की समस्या से निपटने हेतु नागरिकों को जागरूक करने का डीएम ने किया पहल

PRATAPGATH 

रिपोर्ट अरशद रजा  


जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनपद के आमजन मानस का आवाहन किया कि वे आपदा एवं बाढ़ से बचाव हेतु एनडीआरएफ टीम वाराणसी के प्रदर्शन को संज्ञान में लेते हुये जागरूक हो जिससे बाढ़ की समस्या उत्पन्न होने पर बचाव किया जा सके। जिलाधिकारी आज यहां माँ बेल्हा देवी घाट पर टेबल टॉप एक्सरसाइज एवं मॉकड्रिल अभ्यास कार्यक्रम के आयोजन पर अपने उद्गार व्यक्त किये।


जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं 11वीं बटालियन वाराणसी एनडीआरएफ वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में  बाढ़ की तैयारियों के दृष्टिगत बाढ़ आपदा विषय पर माँ बेल्हा देवी घाट पर टेबल टॉप एक्सरसाइज एवं मॉकड्रिल अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी संजीव रंजन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, डिप्टी कमाण्डेट वाराणसी राम भवन सिंह यादव, जिला कमांडेन्ट होमगार्ड डा0 धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी तनवीर अहमद, एनडीआरएफ निरीक्षक इन्द्र देव कुमार, तहसीलदार सदर विनय कुमार द्विवेदी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजू, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश तिवारी, जिला आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर तिवारी, आपदा के मास्टर ट्रेनर महेश कुमार मिश्रा, अतुल सिंह, सोनिया गुप्ता आदि मास्टर ट्रेनर, आपदा लिपिक महादेव सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मो0 अनीस, धर्मेन्द्र ओझा व अन्य तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सम्बन्धित अधिकारियों के अलावा राजकीय इण्टर कालेज व तिलक इण्टर कालेज के छात्र-छात्रायें, एन0वाई0के0, एन0सी0सी0 कैडेट व अन्य एनजीओ के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

मॉकड्रिल अभ्यास कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमाण्डेट वाराणसी राम भवन सिंह यादव व एनडीआरएफ निरीक्षक इन्द्र देव कुमार द्वारा विभिन्न आपदाओं के सम्बन्ध में बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी। मॉकड्रिल अभ्यास कार्यक्रम में एलपीजी सिलेण्डर में अचानक आग लगने से कैसे बचा जाये डेमो के माध्यम से करके दिखाया गया और बताया गया कि सिलेण्डर में आग लग जाने से गिला चादर, गीला बोरा, फायर अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके आग से बचा जा सकता है। इसी प्रकार अन्य विभिन्न माध्यम से आग लगने से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी गयी।

इसी प्रकार बाढ़ के दौरान कैसे बचा जा सके एनडीआरएफ की टीम के द्वारा प्रदर्शन करके दिखाया गया। एनडीआरएफ की टीमों द्वारा बाढ़ की परिस्थिति से कैसे बचा जा सके जैसे कोल्डड्रिंक की बोतल, नारियल, ट्यूप, जैकेट आदि के माध्यम से बाढ़ से बचाव हेतु डेमो करके दिखाया गया। एनडीआरएफ टीमों द्वारा बाढ़ में व्यक्तियों के डूबने से लेकर उसको बचाने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में दिखाया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ टीम वाराणसी द्वारा आपदा एवं बाढ़ से कैसे बचाव किये जा सके इसका प्रदर्शन किया गया जिससे जनपद के आमजन मानस बाढ़ की समस्या से निपटने हेतु जागरूक हो सके। उन्होने बताया है कि बाढ़ की परिस्थिति में हम अपने घरों के सामानों का प्रयोग करके बाढ़ से बच सकते है इसको सीखने की आवश्यकता है। बाढ़ के समय आमजन मानस अनावश्यक रूप से नदियों के किनारे न जाये तथा नौका विहार आदि से यथासम्भव बचे ताकि कोई दुर्घटना न हो सके। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *