तारों की भूमि पर ग्राम प्रधान व उसके सहयोगियों ने किया कब्जा -शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्यवाही
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 July, 2020 19:55
- 1019

प्रतापगढ़
13. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
तालाब की भूमि पर ग्राम प्रधान व उसके सहयोगियों ने किया कब्जा --शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्यवाही । ----------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के ग्राम पंचायत पचौरी के ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों द्वारा तालाब की कई बीघे भूमि पर काफी दिनों से कब्जा जमा कर रखा है ।मामला तहसील क्षेत्र के पचौरी ग्राम का है क्षेत्र के पचौरी चौराहे पर तालाबी आराजी गाटा संख्या 317 व गाटा संख्या 327 चरागाह खतौनी में दर्ज है इस जमीन पर ग्राम प्रधान गिरजा देवी के पति रामसुख वर्मा व उनके परिजन गुड्डू वर्मा मनीष कुमार, हृदय नारायण, आनंद कुमार वर्मा काफी दिनों से भूमि में स्थाई निर्माण कर विद्यालय चला रहे हैं और उसी जमीन में कमरे का निर्माण कर ब्यूटी पार्लर व अन्य दुकान खोल कर कब्जा किए हुए हैं। रेता, सीमेंट की दुकान भी मौजूद है इसके अलावा प्रधान पति इस जमीन पर अपने समर्थकों का भी कब्जा करा दिया है जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि तालाब की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को स्थानीय प्रशासन कब्जा मुक्त कराए लेकिन ग्राम प्रधान के रसूख के चलते स्थानीय प्रशासन भी तालाब की जमीन पर से कब्जा हटाने में असहाय महसूस कर रहा है गांव के राधेश्याम वर्मा ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाते हुए अतिक्रमण करने वाले प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है बताया गया है कि इस बाबत कई बार स्थानीय प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन प्रशासन उदासीन बना हुआ है स्थानीय लोगों में चर्चा व्याप्त है कि ग्राम प्रधान पति ही ग्राम सभा की जमीन पर कुंडली मारकर बैठे हैं तो अन्य लोगों के बारे में क्या कहा जा सकता है।
Comments