मुख्य विकास अधिकारी ने वैक्सीन स्टाक सेन्टर एवं जिला महिला अस्पताल में टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 January, 2021 18:53
- 454

प्रतापगढ
14.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्य विकास अधिकारी ने वैक्सीन स्टाक सेन्टर एवं जिला महिला अस्पताल में टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने आज सीएमओ आवास के कैम्पस में वैक्सीन स्टाक सेन्टर एवं जिला महिला अस्पताल में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण हेतु रखे गये वैक्सीन को देखा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से रख-रखाव के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि एसीएमओ की देखरेख में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ वैक्सीन को रखा गया है। तत्पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया और जिला महिला चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि वैक्सीन सेन्टर पर जिन कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी गयी है वह अपने निश्चित समय पर सेन्टर पर उपस्थित हो। उन्होने निर्देशित किया कि टीकाकरण के आस-पास बाहरी व्यक्ति प्रवेश कदापि न कर पाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।
Comments