सांगीपुर के देउम पश्चिम में डांस एकेडमी एवं म्यूजिक सेंटर का हुआ उद्घाटन
प्रतापगढ
02.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सांगीपुर के देउम पश्चिम में डांस एकेडमी एवं म्यूजिक सेंटर का हुआ उद्घाटन
धनतेरस के अवसर पर जनपद के ब्लॉक सांगीपुर सीमांतर्गत देउम पश्चिम स्थित सेनानी मार्केट में कलाकार प्रमोद लहरी एवं संस्थापक अंकित की माताजी ने फीता काटकर राधे-राधे डांस एकेडमी एवं म्यूजिकल सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रयाग संगीत समिति के चर्चित गायक आदर्श उपाध्याय *आदी*ने बताया कि इस म्यूजिकल सेंटर के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों को संगीत एवं डांस की शिक्षा देकर उनका जीवन इस स्तर का बनाने का प्रयास किया जाएगा कि वे संगीत और डांस के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए अपना सुखमय जीवन बिताने में सक्षम होंगे।
उद्घाटन के इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिंगर विपिन तिवारी, धर्मेंद्र यदुवंशी, अनुज अजनबी, शशिराज, मनजीत, अमित शर्मा, कुलदीप, लल्लू, हनुमान, धीरज, अनुराग डांसर, गौतम राज 'अवधेश' एवं एक्ट्रेस करिश्मा सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Comments