किसानों की समस्याओ को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 December, 2020 18:29
- 540

प्रतापगढ
31.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन (अ) ने किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। प्रयागराज मण्डल के सचिव नंदलाल तिवारी की अगुवाई मे एसडीएम को सौपें गये ज्ञापन मे आवारा पशुओं तथा जंगली जानवरो से किसानो की फसल की सुरक्षा की मांग की गई है। वहीं लालगंज तहसील के उदयपुर, लालगंज, सांगीपुर थाना क्षेत्रो मे अवैध अतिक्रमण व किसानो के उत्पीड़न की जांच कराये जाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन मे समस्याओं के समाधान न होने पर आगामी अठारह जनवरी से तहसील परिसर मे धरना व प्रदर्शन शुरू किये जाने की भी यूनियन ने चेतावनी दी है। एसडीएम राम नारायण ने किसान नेताओं को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, धनंजय तिवारी, मालती देवी, अनीता गौतम, गुलाबा देवी आदि रहे।
Comments