पुनर्मतदान में 72 मतदाता डीडीसी एवं बीडीसी के मतदान से हुए वंचित

पुनर्मतदान में 72 मतदाता डीडीसी एवं बीडीसी के मतदान से हुए वंचित

प्रतापगढ 


29.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



पुनर्मतदान में 72 मतदाता डीडीसी एवं बीडीसी के मतदान से हुए वंचित                             




प्रतापगढ़ जनपद में आज हो रहे पंचायत चुनाव के पुनर्मतदान में प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा प्रत्याशियों को भुगतना पड़ रहा है । जिसकी वजह से मंगरौरा विकासखंड के सराय जमुवारी के बूथ संख्या द पर कुल 72 मतदाता जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का मतदान नहीं कर सके। बताया जाता है कि सराय जमुआरी के बूथ संख्या द पर भी पुनर्मतदान निर्धारित समय पर शुरू हुआ। अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह रहा जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य का मतपत्र ही नहीं था। जानकारी पर प्रत्याशी एवं उनके अभी कर्ताओं ने इसकी शिकायत बूथ पर तैनात मजिस्ट्रेट से की किंतु उन्होंने किसी की एक भी नहीं सुनी। इससे आक्रोशित लोगों ने आरओ से शिकायत की। इस पर घंटे भर से अधिक समय तक मतदान बाधित रहा। बाद में स्थानीय विकास खंड से मतपत्र पहुंचा तो मतदान फिर से शुरू हुआ। इस प्रकार 72 मतदाता जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य का मतदान नहीं कर सके। अब देखना यह है कि मतदान से वंचित मतदाताओं के मामले में प्रशासन क्या निर्णय लेता है। फिलहाल पुनर्मतदान में इस प्रकार की लापरवाही से प्रत्याशियों में रोष व्याप्त है।  बीडीसी प्रत्याशी लवकुश सिंह ने ने कहा है कि यदि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु मतदान से वंचित 72 मतदाताओं का पुनः मतदान नहीं कराया गया तो इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की जाएगी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *