DCP पूर्वी ने किया बैरियर पॉइंट्स का निरीक्षण

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
DCP पूर्वी ने किया बैरियर पॉइंट्स का निरीक्षण
पॉइंट्स को री-एक्टिव करने का पुलिसकर्मियों को निर्देश।
किसी भी व्यक्ति को पूछताछ और जांच बिना आगे न जाने दे ।
बच्चे,बुजुर्गों और महिलाओ को अनावश्यक रूप से न रोका जाए।
लॉकडाउन की छूट में कल और आज के दिन लोगो की भीड़ निकली थी सड़क पर
गोमतीनगर के ग्वारी चौरहे और हुसड़िया चौरहे पर किया निरीक्षण
बैरियर पॉइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी सख्त हिदायत
धूप की आड़ में छाई का सहारा लेकर आराम न फरमाए पॉइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मी
अगली पर निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिली तो सीधा होगी कार्यवाई
डीसीपी पूर्वी सोमेन बर्मा के साथ एसीपी संतोष सिंह और गोमतीनगर थाना प्रभारी धीरज सिंह रहे मौजूद ।
Comments