वध हेतु ले जाए जा रहे 16 गोवंश व डीसीएम वाहन बरामद

प्रतापगढ
21.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वध हेतु ले जाये जा रहे 16 गोवंश व डीसीएम वाहन बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनांक 20.01.2022 की रात्रि में थाना लालगंज से थानाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार पाल मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के अचकवापुर से एक डीसीएम वाहन नं0 यूपी 16 ईटी 1058 पर वध हेतु ले जाने के लिये लादे गये 16 राशि गोवंश जो कि क्रूरतापूर्वक रस्सी से बंधे हुए थे, को बरामद किया गया, पुलिस टीम को देखकर वाहन में लाद रहे कुछ व्यक्ति मौके से फरार हो गये। फरार अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 57/22 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व 11ए पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।बरामदगी-01.16 गोवंश।02. डीसीएम वाहन नं0 यूपी 16 ईटी 1058।पुलिस टीम-थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
Comments