आगरा एक्सप्रेसवे पर पलटा कांच से लदा डीसीएम, पुलिस ने नहर में फंसे चालक को सुरक्षित निकाला
आगरा एक्सप्रेसवे पर पलटा कांच से लदा डीसीएम, पुलिस ने नहर में फंसे चालक को सुरक्षित निकाला
यातायात पुलिस की तत्परता से बची जान स्थानीय लोगों ने सुरक्षा उपायों की मांग की
लखनऊ। आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के समीप शनिवार को उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब गोरखपुर से एटा की ओर जा रहा कांच की बोतलों से लदा एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सर्विस रोड के किनारे बनी छोटी नहर में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में डीसीएम चालक गाड़ी और नहर के बीच बुरी तरह फंस गया, जिससे उसकी जान खतरे में पड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस के जवानों ने देवदूत बनकर मौके पर मोर्चा संभाला। यातायात निरीक्षक देवेश साही के नेतृत्व में पीआरडी कांस्टेबल मुलायम यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
पुलिसकर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद नहर में फंसे चालक प्रदीप यादव, निवासी हमीरपुर, को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते की गई पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चश्मदीदों ने जमकर सराहना की। हादसे के कारण मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने जल्द ही सुचारू कराया और संबंधित थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, सर्विस रोड का संकरा होना और गलत दिशा से आने वाले वाहन यहाँ आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस खतरनाक मोड़ पर चेतावनी संकेतक और स्थाई बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और पंचायतनामा (अर्थात् किसी भी दुर्घटना या संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस द्वारा तैयार किया गया वह कानूनी दस्तावेज, जिसमें पांच पंचों की उपस्थिति में घटनास्थल और परिस्थितियों का विवरण दर्ज किया जाता है ताकि वैधानिक रिकॉर्ड सुरक्षित रहे) जैसी प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।


Comments