शारीरिक दिव्यांग छात्रों के लिए कक्षा -1 से 10 तक प्रवेश प्रारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 August, 2020 18:28
- 660

प्रतापगढ़
26. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
शारीरिक दिव्यांग छात्रों के लिये कक्षा-1 से 10 तक प्रवेश प्रारम्भ
----------------
प्रयास राजकीय अक्षम विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने अवगत कराया है कि प्रयास राजकीय शारीरिक रूप से अक्षम बालकों का उ0मा0 विद्यालय प्रतापगढ़ (निकट भंगवा चुंगी) में शारीरिक दिव्यांग छात्रों के लिये शिक्षा सत्र 2020-21 में कक्षा-01 से 10 तक प्रवेश प्रारम्भ है। उन्होने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रवेशित दिव्यांग छात्रों को पठन-पाठन, यूनीफार्म, चिकित्सा एवं आवासीय सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। इच्छुक शारीरिक दिव्यांग छात्र जिनकी आयु 06 से 14 वर्ष के बीच हो प्रवेश ले सकते है। प्रवेश हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (अभिभावक का) तहसीलदार/सभासद/प्रधान द्वारा जारी, आधार कार्ड की प्रति, अंक पत्र की प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है। विद्यालय में प्रवेश हेतु मोबाइल नम्बर 9305127300, 8787078953, 7668362695 पर सम्पर्क कर सकते है।
Comments