अपने को बीजेपी नेता बताने वाले दबंग ने कर दिया प्रधान की ऐसी -तैसी, रिपोर्ट दर्ज

।ढ़
20. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अपने को बीजेपी नेता बताने वाले दबंग ने कर दिया प्रधान की ऐसी -तैसी, रिपोर्ट दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के काशीपुर डुबकी ग्राम प्रधान द्वारा बंजर जमीन पर बनवा रहे सामुदायिक शौचालय लेकिन गांव के दबंग अपने को बी.जे.पी. नेता बताने वाले कृष्णमणि शुक्ला(गोपाल) ने वर्तमान प्रधान विनोद कुमार हरिजन को माँ बहन की गाली व जान से मारने धमकी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। केंन्द्र सरकार के द्वारा जनहित के कार्यों को छोटभइया नेता, होने नहीं दे रहे हैं सरकार की नीति सब का साथ सबका विकास को दिखा रहे हैं ठेंगा। दबंग ने साफ तौर पर कहा कि यदि यहाँ पर फावड़ा से मिट्टी खोदी गई तो तुमको जुता से मारेंगे यह कह कर दबंग ने प्रधान का पकड़ लिया कालर तब तक शोरगुल सुनकर अगल बगल के लोग दौड़ कर प्रधान की बचाई जान प्रधान और उनके घर वाले दबंगो के दहशत में हैं ।प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्रधान प्रशासन से लगा रहे हैं गुहार अब देखना है कि बी.जे.पी सरकार में बी.जे.पी के नेता के ऊपर पुलिस प्रशासन व बीजेपी सरकार क्या एक्शन लेती है क्या ऐसे ही गुंडा मुक्त उत्तर प्रदेश बनेगा या गुंडों के अधीन ही उत्तर प्रदेश रहेगा ।
Comments