पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,02 डीबीबीएल गन व भारी मात्रा में कारतूस बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 May, 2021 15:43
- 691

प्रतापगढ
08.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 02 डीबीबीएल गन व भारी मात्रा में कारतूस बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में थाना हथिगवां पुलिस को मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र हथिगवां के परेवा नरायनपुर नहर पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद डीबीबीएल गन 12 बोर व 35 अदद जिन्दा तथा 04 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
बीती रात्रि, दिनांक 07/08.05.2021 को थाना हथिगवां केे थानाध्यक्ष दूधनाथ यादव मय हमराह द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर देखभाल/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के परेवा नरायनपुर नहर पुलिया के पास पुलिस मेठभेड़ के दौरान एक शातिर अभियुक्त मो0 रशीद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जब कि अंधेरे का लाभ उठाकर उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 रशीद के कब्जे से 02 अदद डीबीबीएल गन 12 बोर व 35 अदद जिन्दा तथा 04 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।मौके से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर निरन्तर दबिश दी जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-01. मो0 रशीद पुत्र मो0 जाबिर नि0 निन्दूरा, ऐलहवा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।वांछित/फरार अभियुक्तों का विवरणः-01. मो0 इरफान उर्फ भुट्टू पुत्र मो0 जाबिर नि0 निन्दूरा, ऐलहवा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
02. मो0 बसी पुत्र मो0 जाबिर नि0 निन्दूरा, ऐलहवा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
03. रहमत उल्ला उर्फ छोटे पुत्र फजलेरफ नि0 बरौदा थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
04. मो0 वाहिद पुत्र अज्ञात नि0 जानबक्श का पुरवा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।
05. साकिर पुत्र फजलेरफ परेवा नरायनपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।बरामदगीः-01. 02 अदद डीबीबीएल गन 12 बोर।02. 35 अदद जिन्दा तथा 04 अदद खोखा कारतूस 12 बोर।पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 77/2021 धारा 147, 148, 149, 307, 411 भादवि बनाम उपरोक्त सभी।मु0अ0सं0 78/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम मो0 रशीद उपरोक्त।पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्त मो0 रशीद ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बरामद असलहे व कारतूस के सम्बन्ध में बताया कि मैं व मेरे 05 साथी जो मौके से भाग गये। हम सभी 06 लोगों ने मिलकर दि0- 09.12.2020 को मेसर्स सुशीला गन हाउस, दुकान लालगोपालगंज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज के दरवाजे के तोड़कर, दुकान में घुसकर काफी मात्रा में असलहे व कारतूस चोरी किये थे। मेरे पास से बरामद बन्दूक व कारतूस उसी चोरी के हैं तथा इसके अलावां अन्य असलहे व कारतूस मौके से फरार हुए मेरे साथियों के पास है। थाना नवाबगंज जनपद प्रयाराज में उक्त चोरी के सम्बन्ध मु0अ0सं0- 1114/20 धारा 457, 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।पुलिस टीम-थानाध्यक्ष हथिगवां दूधनाथ यादव, व0उ0नि0 रामाअधार सिंह, मु0आरक्षी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, मु0आरक्षी राजानाती, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी विपिन कन्नौजिया, आरक्षी अंकित यादव, आरक्षी रामेश्वर कुमार व आरक्षी चालक संतोष यादव थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।
Comments