अनियंत्रित टेम्पो पलटने से तीन लोग हुए घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 November, 2021 17:06
- 479

प्रतापगढ़
29.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनियंत्रित टेम्पो पलटने से तीन लोग हुए घायल
प्रतापगढ जनपद के चिलबिला से सवारी बैठाकर दीवानगंज आ रहा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।कंधई थाना क्षेत्र के वीरमऊ एफसीआई गोदाम के पास जानवर बचाने के चक्कर में टेंपो चालक का टेंपो अनियंत्रित हो गया जो बगल गड्ढे में जा गिरा जिसमें सुल्तानपुर जनपद के मोहम्मद जहूर 70 वर्ष पुत्र मोहम्मद सकुर निवासी अझुई थाना कूडूवार तथा मोहम्मद कयूम 55 वर्ष पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी निवासी बुकुन पुर थाना बंधुआ कला जनपद सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायल सुल्तानपुर से कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज बाजार मस्जिद निर्माण के चंदा के लिए आ रहे थे। तीनों घायलों को मैजिक वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर मोहम्मद जहूर तथा मोहम्मद कयूम को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रिफर कर दिया गया। टेंपो पलटने के बाद टेंपो चालक टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गया तीसरे घायल के संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं है वह अपना इलाज किसी प्राइवेट डॉक्टर के यहां करा कर वापस लौट गया। घटना की सूचना दोनों घायलों के परिजनों को दी परिजन अपने साधन से मेडिकल कॉलेज पहुंच गए मौके पर पहुचीं पुलिस ने टेंपो को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
Comments