डायल-112 पुलिस ने ईमानदारी की मिशाल किया पेश,

डायल-112 पुलिस ने ईमानदारी की मिशाल किया पेश,

प्रकाश प्रभाव न्यूज़




कौशाम्बी। 17/05/2020



रिपोर्ट- मिथलेश कुमार (मोनू साहू)



डायल-112 पुलिस ने ईमानदारी की मिशाल किया पेश, रुपयों से भरा बैग किया वापस



कौशाम्बी। रुपयों से भरा बैग उसके मालिक को लौटाकर डायल-112 पुलिस ने ईमानदारी की मिशाल पेश की। यह बैग कोखराज क्षेत्र में बंद पड़े पेट्रोल पंप पर शनिवार को लावारिस मिला था। लोगों की नजर पड़ी, लेकिन डर से किसी ने खोलकर न देखा था। बैग मिल जाने पर मालिक ने डायल-112 पुलिस को धन्यवाद दिया। यह बैग कोखराज थाना अंतर्गत अहिरारा निवासी राजेश कुमार का था। शनिवार को वह पत्नी व बच्चो के साथ बाइक से जा रहा था। बाइक में पत्नी ने बच्चे का मास्क बदलते समय बैग बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास गिर गया। घर पहुंचने पर बैग न होने का पता चला। उधर, गस्त के दौरान यूपी-112 की PRV 3647 में कांस्टेबल दिलीप कुमार , कमरुजमा को एक लावारिस बैग मिला । जिसकी सूचना DCR को दी गयी । DCR पर सूचना मिलते ही डायल -112  प्रभारी प्रदीप राय ने सिपाहियों को बैग चेक करने को कहा जिस पर सिपाहियों द्वारा बैग के ऊपर वाले चैन में आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड की मदद से पुलिस ने बैग मालिक का पता लगाया। फिर बैग मालिक को लावारिस बैग के बारे में सूचना दी। जिसके बाद बैग का मालिक वहा पर पहुचा। डायल-112 पुलिस ने पूरे सम्मान सहित लावारिस बैग को मालिक को सुपुर्द किया। बैग मालिक ने बैग को खोल कर समान चेक किया , बैग में 5 हजार रुपये, व कपड़े थे। बैग मिलते ही युवक के उदास चेहरे पर खुशी छलक उठी और उसने डायल-112 पुलिस का आभार जताया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *